नमस्कार विजिटर्स हमारे ब्लॉग हब मे आप सभी विजिटर्स का सहृदय स्वागत है आज के पोस्ट के अंतर्गत रामानन्द सागर द्वारा निर्देशित पौराणिक धारावाहिक तमयन मे सुग्रीव का किरदार निभाने वाले श्याम सुंदर कलानी की मृत्यु कंसर जैसी घटक बीमारी के चलते हो गयी है ,तो आज के इस पोस्ट मे इसी विषय पर विस्तृत रूप से बताया गया है,जानने के लिए इस आर्टिकल का पूर्ण अवलोकन करें ,तो चलिये बिना समय व्यर्थ किए आर्टिकल की ओर चलते हैं |
भारतीय टेलीविज़न जगत मे कामयाब पौराणिक धारावाहिक रामायण का पुनर्प्रशारण कोरोना के मद्देनजर फिर से शुरू कर दिया गया है इसी बीच एक भावुक कर देने वाली खबर आ रही है कि रामायण मे सुग्रींव का किरदार निभाने वाले श्याम सुंदर का निधन हो गया है,श्याम सुंदर पिछले काफी दिनों से कैंसर जैसी घातक बीमारी से जंग लड़ रहे थे,उनकी धर्मपत्नी प्रिया कलानी मुंबई नगर निगम मे अधिकारी थीं उनकी सेवानृवित्ति के बाद श्याम सुंदर और उनकी पत्नी पंचकुला के कालका शहर मे आकर रहने लगे थे ,उनके परिजनों के अनुसार वो रामचरित मानस का पाठ कर रहे थे तभी उनके प्राण निकल गए ,देश मे लॉकडाउन के चलते अभी उनके अस्थियों का विसर्जन नहीं हो पाया है|
श्याम सुंदर कलानी रामायण के अलावा त्रिमूर्ति,छैला बाबू,हीर रांझा और जय हनुमान टीवी शो मे हनुमान कि भूमिका निभाई थी |
श्याम सुंदर कलानीके निधन पर राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल ने दुख व्यक्त करते हुये कहा है कि,श्याम सुंदर जी के निधन के बारे मे सुनकर अपार दुख हुआ . “उन्होने रामानन्द सागर के रामायण मे सुग्रीव कि भूमिका निभाई, थी वो एक कमाल के इंसान और सज्जन व्यक्ति थे” भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें |