दिल्ली मे क्या क्या नहीं खुला ? Delhi Latest Samachar Today
केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस के मुताबिक होटल और बैंक्वेट को भी सशर्त खोलने का आदेश दिया गया था ,लेकिन दिल्ली सरकार ने इन प्रतिष्ठानो पर पहले जैसी पाबंदी बरकरार रखी है,अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रेस वार्ता के दौरान इसकी जानकारी दी थी,उन्होने कहा कि केंद्र सरकार के गाइडलाइंस के मुताबिक मॉल,रेस्टोरेन्ट और धार्मिक स्थलों को खोला जा रहा लेकिन होटल और बैंक्वेट हॉल अभी भी पहले जैसे ही बंद रहेंगे केजरीवाल ने आगे बताया कि होटल और बैंक्वेट हालों को इस लिए बंद रखा गया है क्यौंकी आने वाले वक्त मे इन्हे अस्पताल के रूप मे इस्तेमाल करना पड़ सकता है |
दिल्ली मे क्या क्या बंद है ?
दिल्ली मे ताजी स्थिति को देखते हुये दिल्ली सरकार ने एंटेरटेनमेंट पार्क,ऐतिहासिक इमारतें,बार क्लब,स्पा सेंटर,स्विमिंग पुल,आडिटोरियम,बैंक्वेट हाल,जिम,होटल और सिनेमा जैसे प्रतिष्ठानो को यथा स्थिति बंद रखा है|