कर्नाटक के कलबर्गा मे लॉक डाउन के नियमो मे कोताही बरतने का मामला सामने आया है,आपको अवगत करादें कि कर्नाटक स्थित कलबर्गा जिले मे गुरुवार को भगवान शिव के रथयात्रा के आयोजन मे लॉक डाउन के नियमो कि खुले आम धज्जियां उड़ाई गईं इस रथ यात्रा मे हजारों कि संख्या मे लोग एकत्रित हुये थे और सोसल डिस्टेन्सिंग का भी पालन पालन नहीं कर रहे थे एक दूसरे के नजदीक होकर धूमधाम से इस रथयात्रा का आनंद ले रहे थे ,आपको बता दें कि कलबर्गा कोरोना का हॉटस्पॉट है,कलबर्गा पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस समारोह के पाँच प्रमुख आयोजकों को अरेस्ट कर लिया गया है इसके साथ इलाके के पुलिस सब इंस्पेक्टर तथा जिला प्रशासन के एक अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है . इसके साथ ही उन्होने बताया कि कलबारगा जिले के चित्तपुर तहसील के अंतर्गत रवुर गाव के सिद्ध्लिंगेश्वर मंदिर मे करीब आधे घंटे तक इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था ,मंदिर ट्रस्ट के द्वारा रथयात्रा का आयोजन नहीं करने का आश्वाशन दिया गया था ,वैसे तो इस कार्यक्रम का आयोजन शाम के वक्त होता था परंतु मंदिर प्रबंधन ने पुलिस से बचने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन सुबह के वक्त ही कर लिया था ,|
आज के इस आरटिकल मे कर्नाटक के सिद्धेश्वर मंदिर मे आयोजित रथ यात्रा के बारे मे बताया गया है |