कोरोना की बीमारी चीन से शुरू हुई थी ये सभी जानते हैं इस बीमारी ने दुनिया के 200 से ज्यादा देशों को अपने गिरफ्त मे ले लिया है ये बीमारी अब महामारी का रूप ले चुकी है ,इस बीमारी ने अम्रीका मे भयंकर तबाही मचाई है ,अमेरिका मे करीब 7 लाख से भी ज्यादा लोग प्रभावित है,इस महामारी को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प चीन को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं और ट्रम्प इस समय भयंकर क्रोध की ज्वाला मे हैं,और अब वो चीन से इस मसले पर सीधे आर पार के मूड मे हैं।और रहें भी क्यूँ न कोई भी प्रेसिडेंट ये नहीं चाहेगा की हमारे नागरिकों की असमयिक मृत्यु हो,राष्ट्रपति ट्रम्प अमेरिका से कुछ एक्सपर्ट जांच के लिए चीन भेजना चाहते हैं ,ताकि इस कोरोना बीमारी के विषय मे सही से जांच कर सके की इस बीमारी का जनक चीन ही है या नहीं |