नमस्कार विजिटर्स हमारे इस ब्लॉग हब मे आप सभी विजिटर्स का सहृदय स्वागत है,आज के इस पोस्ट के अंतर्गत रामानन्द सागर द्वारा निर्देशित प्रसिद्ध पौराणिक धारावाहिक रामायण मे हनुमान के किरदार को निभाने वाले दारा सिंह के जीवन शैली पर प्रकाश डाला गया है, जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें,तो चलिये बिना कुछ समय व्यर्थ किए आर्टिकल को शुरू करते हैं |
कोरोना वायरस के मद्देनजर दूरदर्शन चैनल पर रामानन्द सागर द्वारा विरचित रामायण का पुनर्प्रशारण एक बार फिर से शुरू हो गया है,रामायण मे राम,लक्षमण,सीता की ही तरह हनुमान के भी किरदार को खूब पसंद किया गया था, जी हाँ आज हम हनुमान के किरदार को निभाने वाले दारा सिंह के बारे मे बताने जा रहे हैं |
हनुमान के किरदार को निभाने वाले दारा सिंह -का पूरा नाम दारा सिंह रंधावा था ,इनका जन्म 19 नवम्बर 1928 पंजाब के धरमूचक गाँव मे हुआ था भले ही हनुमान के किरदार को निभाने वाले दारा सिंह हमारे बीच नहीं हैं,लेकिन उनका किरदार आज भी जिंदा है,पहलवानी से अपना सफर शुरू करने वाले दारा सिंह अभिनेता,निर्देसक,और अटल विहारी वाजपेयी के समय सांसद की भी भूमिका अछे ढंग से निभाया साल 1976 मे निर्मित बजरंगबली फिल्म मे भी हनुमान जी का किरदार निभाया था इसके पश्चात उनको रामानन्द सागर द्वारा निर्मित रामायण मे हनुमान बनने का अवसर मिला,हनुमान के किरदार को लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया,सन 2012 मे दारा सिंह का हार्ट अटैक से निधन हो गया, कहा जाता है मरने के समय दारासिंह की आखिरी इच्छा रामायण देखने की थी |आज भी हनुमान के किरदार को निभाने वाले दारा सिंह को लोग बहुत याद करते है,|
तो विजिटर्स अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो दोस्तों के साथ शेयर तथा इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए ईमेल के माध्यम से हमे फॉलो भी करें |
तो विजिटर्स अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो दोस्तों के साथ शेयर तथा इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए ईमेल के माध्यम से हमे फॉलो भी करें |