पूरी दुनिया मे कोरोना का कहर इस कदर छाया हुआ है की पूरी दुनिया इस वायरस से त्रस्त है,सभी देश इस वायरस को खत्म करने हेतु दिन रात कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इस बीमारी से हमारा पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान भी अछूता नहीं है, वहाँ भी कोरोना के केसेस बढ़ रहे हैं, कोरोना के चलते पाकिस्तान की हालत खस्ती हो गयी है,मगर पाकिस्तानकोरोना से बचाव हेतु कोई इंतजाम न करके अपनी आतंकी गतिविधियों को बार बार अंजाम दे रहा है,आपको बतादें की जम्मू-कश्मीरके बारामूला जिले के सोपोर में बड़ा आतंकी हमला हुआ है, जिसमें सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व बल) के तीन जवान शहीद हो गए हैं. इसके अलावा दो सुरक्षकर्मी घायल भी हुए हैं. आतंकियों ने सोपोर में सीआरपीएफ और पुलिस की ज्वॉइंट नाका पार्टी पर हमला किया है.
शहीद होने वाले तीनों सीआरपीएफ जवानो के नाम इस प्रकार हैं- राजीव शर्मा (उम्र- 42 साल) जो बिहार के वैशाली जिले के रहने वाले थे. सीबी भकारे (उम्र- 38 साल) जो महाराष्ट्र के बलधाना जिले के रहने वाले थे और परमार सत्यपाल सिंह (उम्र- 28 साल), जो गुजरात के साबरकांठा जिले के रहने वाले थे.
वहीं घायल होने वाले दो सुरक्षाकर्मी इस प्रकार हैं- जावीद अहमद अमीन और विश्वजीत घोष. दोनों को गोली लगी है. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से अस्पताल ले जाया गया है.
इससे पहले शुक्रवार को आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के नेवा में सुरक्षा बलों पर हमला किया था और सीआरपीए और पुलिस के संयुक्त कैंप को निशाना बनाया था. शुक्रवार को हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया था. उसके पैर में गोली लगी थी.
इसके बाद आतंकी हमले में घायल जवान को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. इस आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बल इलाके में तलाशी अभियान चलाया था. हालांकि आतंकी बचकर भागने में कामयाब रहे थे |
दोस्तों इस आर्टिकल मे सीआरपीएफ़ कैंप जो हमला आतंकियों द्वारा किया गया उसी के बारे मे बताया गया है, अगर ये आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो ईमेल सब्स्क्रिप्सन के माध्यम से हमारा अनुसरण कर सकते हैं ,हमारे इस ब्लॉग पॉइंट पर हर प्रकार के लेटैस्ट न्यूज़ ,टेक टिप्स अँड ट्रिक्स और ज्योतिष से संबन्धित आर्टिकल पब्लिश किए जाते हैं |