नमस्कार विजिटर्स आज के इस पोस्ट में आपको बताएंगे कि जियो के माध्यम से Hotstar और Disney प्रीमियम सब्सक्रिप्शन फ्री में कैसे लें,How to Get Disney,Hotstar Premium Subscription free With jio,
अगर आप जियो के ग्राहक हैं तो आपके लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है दर असल जियो टेलीकॉम प्राइवेट लिमिटेड ने देश मे जारी कोरोना संकट को देखते हुये अपने ग्राहकों के लिए 1 साल तक के लिए Disney और Hotstar का सब्सक्रिप्सन बिलकुल मुफ्त मे लेकर आयी है,आपको अवगत कराते चलें की जियो एक ऐसी टेलीकॉम कंपनी है जो समय समय पर अपने ग्राहकों के लिए आकर्षक प्लान्स लाती रहती है अब कंपनी ने Disney और Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन प्लान लाकर कंपनी ने ग्राहकों को बड़ा सौगात दिया है,जियो ग्राहक इस सुविधा को महीने या साल के प्लान के अलावा ऍड ऑन प्लान के तौर पर भी चुन सकते हैं ,इसके अंतर्गत ग्राहकों को फ्री अनलिमिटेड वायसकालिंग के साथ ग्राहकों को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के Disney और Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्सन मिलेगा इसके अतिरिक्त ग्राहकों को इस प्लान मे डाटा एप्स के साथ कई सारी दूसरी सुविधाएं भी मिलेंगी ।
2599 रुपये का सालाना प्लान से करें रिचार्ज
एड-ऑन डाटा पैक्स
इन प्लान्स के अलावा जिन जियो यूजर्स को का डाटा की समस्या है, वो डाटा एड-ऑन का कॉम्बो पैक इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी शुरुआती कीमत 612 रुपये (51 रुपये के 12 वाउचर) है जिसमें आपको डाटा मिलेगा। इस पैक में भी आपको एक साल का डिज्नी और हॉटस्टार वीआईपी का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा।