नयी दिल्ली –कोरोना वायरस की बीमारी इतनी ज्यादा बढ़ गयी है इससे दुनिया के सभी 197 देश प्रभावित हैं इस बीमारी के चलते हजारों लोग अपने जन से हांथ धो बैठे हैं और लाखों लोग इस बीमारी से संक्रमित हैं अमेरिका,इटली जैसे देश इस बीमारी को काबू नहीं कर पा रहे हैं,जिनकी स्वास्थ्य व्यवष्था दुनिया मे जानी जाती है|आपको बता दें की इन देशों मे कोरोना से भयंकर तबाही आने का कारण केवल सोसल डिस्टेन्सिंग का पालन नहीं करना,वहाँ के प्रशासन ने लॉक डाउन का निर्देश दिया था लेकिन अमेरिका,इटली के लोग लॉक डाउन की धज्जियां उड़ाते रहे, गलतियाँ करते रहे इसका अंजाम बहुत बुरा हुआ लाखों लोग संक्रमित हुये,और हजारों लोग अपने जान से हांथ धो बैठे|
कोरोना की बीमारी कितनी भयंकर है ये भारत सरकार ने पहले ही भाँप लिया था,की इस बीमारी का इलाज सिर्फ सोसल डिस्टेन्सिंग ही है इसके अलावां कोई दूसरा इलाज नहीं है|लिहाजा भारत सरकार ने देश मे लॉक डाउन का आह्वान किया था | सभी लोग भारत सरकार के दिशा निर्देशों को मानते हुये अपने घरों मे कैद थे|इस दौरान दिल्ली मे तबलिगी जमात के लिए शामिल लोगों ने खुले आम प्रधानमंत्री के लॉक डाउन के अपील की धज्जिया उड़ाते रहे | बाद मे पकड़े जाने पर स्वास्थ्य कर्मियों से बत्तमीजी भी किया |
निज़ामुद्दीन स्थित मस्जिद मे जमात के लिए शामिल हुये कुछ कोरोना वायरस के कुछ संदिग्धों ने तुगलकाबाद स्थित क्वारंटाईन सेंटर मे उत्पात मचाया है|सेंटर के ब्यवष्था मे लगे स्वास्थ्य कर्मियों के साथ अभद्रता किया है,और खान पान की व्यवष्था पर प्रश्न चिन्ह खड़े किए हैं उत्तर रेलवे के cpo के मुताबिक निज़ामुद्दीन इलाके से 167 लोग मंगलवार की रात 09;40 पर तुगलकाबाद के क्वारंटाइन सेंटर पहुंचे थे ,जहां से इनको अलग अलग साधन के माध्यम से क्यारंटाईन सेंटर पहूँचाया गया था |
इनमे से 97 लोगों को रेल्वे द्वारा निर्मित डीजल ट्रेनिग के स्कूल मे बने क्वारंटाइन सेंटर मे रोंका गया था ,और बाकी लोगों को आरपीएफ़ के बैरक मे बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर मे ठहराया गया था ,वहाँ पहुँचने के बाद तैनात स्वास्थ्य कर्मियों पर थुंक दिया था ,इतना ही नहीं उनलोगों ने अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया था,और गली गलौज पर उतर आए थे |
उत्तर रेलवे के मुताबिक इससे भी बड़ी चुनौती उनलोगों खड़ी कर दी है,जमात के लोगों ने कुछ दिन पहले ट्रेन के माध्यम से दक्षिण भारत समेत देश के कई राज्यों का सफर किया है,उस दौरान ट्रेन मे यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को संक्रमण का खतरा है |लिहाजा रेल्वे अब उन ट्रेनों को चिन्हित कर रहा है जिनके जरिये तबलीगी जमात के लोगों ने सफर किया है रेल्वे के मुताबिक तबलीगी जमात मे भाग लेने वालों के साथ सफर करने वाले उन सभी यात्रियों के डेटा को खंगाला जा रहा है,ये सभी ट्रेनें 13 से 19 मार्च के बीच दिल्ली से रवाना हुईं थीं इनमे से आंध्र प्रदेश को जानेवाली दुरन्तो एक्सप्रेस,चेन्नई को जाने वाली ग्रैंड ट्रंक एक्सप्रेस, तमिलनाडु एक्सप्रेस ,नयी दिल्ली रांची राजधानी एक्सप्रेस,और संपर्कक्रांति एक्सप्रेस शामिल हैं,रेलवे के मुताबिक इन ट्रेनों मे मौजूद लगभग 5000 यात्रियों को संक्रमण का खतरा है |