नमस्कार विजिटर्स हमारे इस ब्लॉग हब मे अप सभी का स्वागत है ,आज के आर्टिकल मे तेलंगाना मे झुंठी शान के लिए बड़े ही निर्दयता पूर्वक 20 साल की अपनी ही बेटी को माता पिता के द्वारा मौत के घाट उतार दिया जाता है, तेलंगाना Couple held for allegedly killing daughter in Gadwal district
,आज के इस पोस्ट मे इसी विषय मे विस्तृत जानकारी दी गयी है,जानने के लिए इस आर्टिकल पूर्ण रूप से अवलोकन करें,तो चलिये बिना समय गवाएं आर्टिकल की ओर चलते हैं |
तेलंगाना डेस्क : तेलंगाना से एक बहुत ही दुखद खबर आ रही है, जहां पे 20 वर्षीय युवती की हत्या कर दी गयी है,चश्मदीदों के अनुसार उसके माता पिता ने झुंठी शान मान के लिए बड़े ही निर्दयता पूर्वक मुह दबाकर हत्या कर दी ,दर असल उस युवती का गाँव के ही एक दूसरी जाती के लड़के से प्रेम संबंध था युवती के परिजन बार बार आगाह करते थे,परंतु वो लोग नहीं मानते थे,बात तो तब आगे बढ़ी जब युवती के पिता को पता चला कि वह {युवती} गर्भवती है,परिजन बार बार गर्भपात कराने के लिए दबाव बना रहे थे,लेकिन युवती ने साफ इंकार कर दिया था .पुलिस ने बताया कि जोगुलांबा,गढ़वाल जिले के कलुकुंतला क्षेत्र मे स्थित घर मे 7 जून को सुबह 5 बजे युवती सो रही थी जब उसके माता पिता ने तकिये से मुह दबाकर हत्या कर दी ,और हत्या को प्राकृतिक मौत साबित करने के लिए दिखावा किया गया |
लड़की के माता पिता ने दावा किया कि लड़की कि मौत हृदय गति रुकने से मौत हुई है,गाँव के एक प्रमुख के द्वारा मौत पर संदेह प्रकट करने के बाद ,मामले कि गहनता से छानबीन की गयी मृतका के शव का पोस्टमार्टम के बाद, भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत केस रजिस्टर करने के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया |
तो विजिटर्स आपको पोस्ट पसंद आयी हो तो दोस्तों के साथ शेयर तथ ऐसे ही और भी ताजातरीन खबरों के लिए हमारे इस ब्लॉग को फॉलो करें full-width