से विकसित हुई है।हालांकि कोरोना की महामारी पर चीन ने काबू पा लिया है,लेकिन बाकी सभी देश इस महामारी से जूझ रहे हैं।
फिर से मांस विक्री हुई शुरू:चीन के वुहान शहर में meat(मांस) की विक्री धड़ल्ले से शुरू हो गई है,इसमें चमगादड़,बिल्ली, कुत्ता,सर्प,बिच्छू आदि के मांस बिक रहे हैं।चीन कभी नहीं सुधरेगा,जिस गलती के कारण पूरी दुनिया खतरे में जूझ रही है,वहीं गलती चीन फिर से दोहरा रहा है।चीन सरकार वहां के मांस विक्रेताओं को खूब प्रोत्साहन दे रही है ताकि चीन की अर्थव्यवस्था को सुधारा जा सके।चीन ने अपने देश से लॉकडाउन भी हटा दिया है। वुहान में पिछले 3 महीने से मांस मार्केट बंद था ,वहां की सारी यातायात सुविधाएं सब बंद थीं,।मगर अब सब कुछ सामान्य हो रहा है।वहां के लोग जो पिछले 3 माह से अपने घरों ने कैद थे उन्हें अब छूट दे दिया गया है।चीन के मार्केट में भी काफी चहल पहल देखा जा सकता है।