नमस्कार दोस्तों हमारे चैनल मे अप सभी का स्वागत है ,आज के आर्टिकल मे आपको देश के सबसे बड़े दुश्मन मौलाना “शाद” के बारे मे बताने जा रहे हैं, जो देश के नागरिकों के जान को खतरे मे डाल कर फरार हैं ,,आइए विस्तृत जानकारी आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं|
दिल्ली-देश मे जब लॉकडाउन चल रहा था”लोग अपने जान की सलामती के लिए अपने सारे सुखों का त्याग करके ,अपने अपने घरों मे रहने को मजबूर हो गए थे ,उस समय देश के सबसे बड़े गद्दार मौलाना शाद निज़ामुद्दीन स्थित मरकज मे तबलीगी जमात का प्रतिनिधित्व कर रहे थे |देश के नागरिकों के जान की जरा भी परवाह न करते हुये,सरकार के लॉकडाउन के निर्देश की खुले आम धज्जियां उड़ा रहे थे |हालांकि मामला संज्ञान मे आते ही पुलिस के आला अधिकारी मरकज पर पंहुच कर मौके पर मिले सभी जमातियों को क्वारंटीन करवाया | लेकिन चिंता की बात ये है की बहुत सारे जमाती मरकज से निकल कर पहले ही भारत के कई राज्यों मे यात्रा करके फैल गए हैं, जिससे संक्रमण का खतरा और भी ज्यादा बढ़ गया है ।हालांकि देश मे जगह जगह इन जमातियों की गिरफ़्तारी हो रही है|
लेकिन अभी भी इस जमात का प्रतिनिधीत्व करने वाले सरगना मौलाना शाद , कानून को ठेंगा दिखाते हुये फरार हैं| हालांकि दिल्ली पुलिस मौलाना शाद को तलाश रही है लेकिन अभी तक मौलाना साहब का कोई पता नहीं है |आपको बतादेंकि मौलाना शाद के ऊपर ,महामारी एक्ट और आईपीसी(I.p.c) कि धारा 269,270,271 और 120-बी के तहत केस दर्ज किया गया है |