देश मे कोरोना का कहर इतना ज्यादा बढ़ गया है की देश मे चारों तरफ हाहाकार की स्थिति बन गयी है |देश मे लॉक डाउन घोषित कर दिया गया है | देश मे अभी तक कुल संक्रमित मामलों की बात करें तो 4281 मामले आ चुके हैं जिसमे से 319 लोग कोरोना को हरा कर अपने घरों को लौट गए हैं ,अगर कोरोना से मरने वालों की बात करें तो 111 लोगों की इस महामारी के संक्रमण से मृत्यु हो चुकी है |
इस बीमारी का कोई ठोस इलाज़ नहीं होने के कारण इसके मामलों मे लगातार वृद्धि हो रही है |और इस बीमारी के कारण अर्थव्यवष्था पर भी गहरा आघात पहुंचा है | कोरोना से जंग लड़ने के लिए नरेंद्र मोदी जी ने बड़ा फैसला लिया है ,जिसके फलस्वरूप अपने वेतनमान मे से 30% कोरोना से लड़ने के लिए देने का एलान किया है ,और साथ ही साथ सभी सभी सांसदों के वेतन से 30%तक की कटौती करके कोरोना से जंग हेतु,साथ ही साथ कोरोना से जंग लड़ने के लिए राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति भी कम बेतन लेंगे |और 2 साल तक के लिए एमपीलाड(MPLAD) फ़ंड को भी निरस्त कर दिया गया है |