नमस्कार दोस्तों हमारे इस ब्लॉग मे आप सभी का स्वागत है आज के प्रसंग मे आपको कोरोना को लेकर जारी देश मे लॉकडाउन के बीच पीएम मोदी की राज्य के सभी मुक्यमंत्रियों से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हुई बात चीत के बारे मे बताने जा रहा हूँ,जानकारी के लिए इस आर्टिकल का पूर्ण अवलोकन करें |
पूरे देश मे कोरोना को लेकर जारी लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीकि राज्य के सभी मुख्य मंत्रियों के चली बैठक अब समाप्त हो चुकी है,प्रधानमंत्री मोदी, ब्यापक महामारी कोरोना को लेकर देश मे जारी लॉकडाउन को लेकर उत्पन्न कठिनाइयों के बारे राज्य के सभी मुख्यमंत्रियों से pm modi conference with cm today विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बातचीत किया, आइए आपको मोदी जी के वार्तालाप के कुछ प्रमुखांश के बारे मे बताते हैं |
विडियो कॉन्फ्रेंसिंग मे पीएम मोदी कि कुछ अहम बातें
मोदीजी ने कहा कि “केंद्र और राज्यों द्वारा किए जा रहे समूहिक प्रयासों का असर स्पष्ट तौर पर दिखाई दे रहा है” आगे उन्होने कहा कि “लॉक डाउन के चलते देश मे कोरोना को काफी हद तक काबु किया गया है” “पूरी दुनिया मे लॉक डाउन सबसे कारगर सिद्ध हुआ है” ”और भारत दूसरे देशों तुलना मे बेहतर स्थिति मे है”
आपको बतादे कि भारत के कई राज्य के मुख्यमंत्रियों ने मोदी के इस विडियो कॉन्फ्रेंसिंग मे सुझाव दिये ,
बैठक मे शामिल मुख्यमंत्रियों के नाम इस प्रकार हैं
1-अरविंदकेजरीवाल (दिल्ली) 2-पिनराई विजयन(केरल) 3-उद्धव ठाकरे (महाराष्ट्र) 4-ईके पलानीस्वामी(तमिलनाडू) 5-योगी आदित्यनाथ(उत्तर प्रदेश) 6-कोनराद संगमा (मेघालय) 7-त्रिवेन्द्र सिंह रावत(उत्तराखंड) 8-अशोक गहलोत (राजस्थान) 9-शिवराज सिंह चौहान (मध्यप्रदेश) 10-नितीश कुमार (बिहार) आदि शामिल थे|
आपको बतादें कि पीएम मोदी विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कोरोना को लेकर काफी सतर्क थे वे सुरक्षा के लिहाज से अपने मुह को गमछा ढंके हुये थे ,22 मार्च से देश मे चल रहे लॉकडाउन के बीच पीएम ने राज्य के सभी मुख्यमंत्रियों से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये आज चौथी बार बात किए |
आपको अवगत कराते चलें कि दो राज्यों (मेघालय और हिमांचल प्रदेश)को छोडकर सभी राज्य कोरोना से फाइट हेतु लॉकडाउन के अवधि को बढ़ाने के पक्ष मे हाँ किया ,ताकि कोरोना के ह्यूमन चैन को तोड़ा जा सके |
मेघालय,मिजोरम,पोन्डीचेरी,उत्तराखंड,हिमांचल प्रदेश,उड़ीशा,बिहार,गुजरात और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों को कॉन्फ्रेंसिंग मे बोलने का मौका नहीं मिल पाया, जिनको बैठक मे बोलने का मौका नहीं मिल पाया उन्हे प्रपत्र के माध्यम से लिखित सुझाव संलग्न करने के लिए कहा गया है,
आपको बताते चलें कि केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन किसी कारण वश इस कॉन्फ्रेंसिंग मे भाग नहीं ले पाये जिसके कारण उन्होने अपने जगह पर मुख्य सचिव को बैठक मे नियुक्त किया |
इस विडियो कॉन्फ्रेंसिंग मे पीएम मोदी ने आगामी 3 मई को समाप्त हो रहे लॉक डाउन 2.0 के एक्ज़िट रूट के बारे मे किया कि इसको किस तरह से हटाया या बढ़ाया जाय,सूत्रों के हवाले से खबर निकल कर सामने आ रही है कि लॉकडाउन के अवधि को 3 मई के बाद भी बढ़ाया जा सकता है,हालांकि इसमे रेड ऑरेंज जोन के आधार पर(जिन राज्यों मे कोरोना के नए मरीज सामने नहीं आए हैं,अथवा जो राज्य एकदम कोरोना मुक्त हो चुके हैं) कुछ रियायतें दी जा सकती हैं|
देश मे कोरोना की स्थिति
आपको बतादें कि कोरोना से अब तक देश मे 28,380 लोग संक्रमित हो चुके हैं वही 6,332 लोग इस बीमारी को हरा कर अपने घरों को लौट चुके हैं,लेकिन इसके बीच दुखद खबर ये भी है कि 886 लोग इस घातक बीमारी के चलते जिंदगी से जंग हार चुके हैं ,अर्थात कोरोना ने इनको अपना नेवाला बना लिया है।
दोस्तों यदि ये आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो दोस्तों के साथ शेयर तथा ऐसे ही और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए ईमेल के माध्यम से हमारा अनुसरण करें|