सुशांत सिंह राजपूत केस में जब से ड्रग्स का नाम आया है तब से बॉलीवुड दो भागों में बट गया है ड्रग्स मामले में पहले ही सुशांत केस की प्रमुख आरोपी रिया चक्रवर्ती गिरफ्तार हो चुकी है, एसीबी ने जब से ड्रग्स एंगल से जांच करना शुरू किया तब से कई फिल्मी हस्तियों के चैट्स सामने आए हैं, narcotics control bureau का शिकंजा इन सभी पर कसता ही जा रहा है, आपको बता दें कि इस ड्रग्स मामले में सुशांत सिंह की टैलेंट मैनेजर जया शाहा का भी नाम आया है, इसी सिलसिले में आज एनसीबी ने जया शहा को पूछता छ के लिया समन किया है ।
फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का भी नाम आया सामने
Narcotics control bureau की पूछताछ आज करिश्मा से होने वाली है करिश्मा के साथ दीपिका पादुकोण का भी चैट एनसीबी ने रिट्रीव किया है, जिसमें साफ तौर पर दीपिका पादुकोण कहती नजर आ रही है “क्या तुम्हारे पास माल है“इस पर करिश्मा जवाब दे रही हैं “है मगर घर पर है” “मैं अभी बांद्रा में हूं”, जैसे-जैसे एनसीबी की जांच आगे बढ़ रही है वैसे वैसे Drugs माफियाओं का भंडाफोड़ होता जा रहा है, आपको बता दें कि करिश्मा से होने वाली पूछताछ बहुत ही महत्वपूर्ण है ऐसे में एनसीबी की कोशिश रहेगी कि करिश्मा के साथ और कितने सिलेब्स जुड़े हुए हैं जल्द से जल्द उनके पास पहुंचा जाए।
आपको बता दें कि फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के अतिरिक्त बॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर मधु मंटेना वर्मा का भी चैट ड्रग्स को लेकर करिश्मा के साथ सामने आया है, आने वाले दिनों में एनसीबी मधु मंटेना वर्मा को भी पूछताछ के लिए बुला सकती है, हालांकि अभी दीपिका पादुकोण को एसीबी ने समन नहीं किया है लेकिन आने वाले दिनों में NCB दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, रकुल प्रीत श्रद्धा कपूर को समन कर सकती है ।
Read more about