बाबरी विध्वंस मामले में निर्णय आने के बाद एक व्यक्ति ने गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दे डाली है, दरअसल आरोपी शिवेंद्र सिंह ने एसएसपी को फोन कर कहा कि मैं 24 घंटे के अंदर गोरखनाथ मंदिर को बम से उड़ा दूंगा अगर तुम्हारे पास हिम्मत है तो गोरखनाथ मंदिर को बचा लो,धम्की मिलने के बाद गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है,सीएम योगी के आदेशानुसार मंदिर परिसर के आस पास से गुजरने वालों की तलाशी के बाद ही वहाँ से जाने दिया जा रहा है ,इससे पहले राम जन्म भूमि अयोध्या को लेकर धम्की भरी काल्स मिली थी जिसके बाद प्रशाशन ने चुस्ती दिखाते हुये धम्की देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था |
बांसगांव के रहने वाले आरोपी शिवेंद्र सिंह को इससे पहले भी मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है मिली जानकारी के अनुसार आरोपी शिवेंद्र सिंह मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है, इससे पहले भी आरोपी शिवेंद्र सिंह के खिलाफ शांति भंग करने के आरोप में कई मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं ।
एसएसपी को फोन कर कहा मंदिर को बम से उड़ा दूंगा
बास गांव के रहने वाले शिवेंद्र सिंह ने एसएसपी को फोन कर कहा कि 24 घंटे के अंदर मंदिर को मैं बम से उड़ाने वाला हूं अगर तुम्हारे पास हिम्मत है तो मंदिर को बचा लो, हालांकि आरोपी के इस धमकी के बाद एसएसपी साहब हरकत में आए और उनके आदेश पर वहां की पुलिस सक्रिय होकर आरोपी शिवेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है ।
Read More Trending topics
श्री कृष्ण जन्मभूमि मथुरा में मस्जिद को हटाने हेतु, दायर याचिका पर आज होगी सुनवाई