नमस्कार दोस्तों दिल्ली मे कोरोना के मद्देनजर जारी लॉकडाउन के बीच केजरीवाल सरकार ने दिल्ली वाशियों की समस्या को देखते हुये कुछ रियायत प्रदान किया है आज के आर्टिकल मे आपको वही बताएँगे की केजरीवाल सरकार ने क्या क्या छुट प्रदान किया है ,विस्तृत जानकारी के लिए आपको आर्टिकल की ओर ले चलते हैं |
दिल्ली: चल रहे कोरोना के मद्देनजर जारी लॉकडाउन/ Delhi Lockdown Pass Statusके बीच दिल्ली सरकार लोगों की समस्याओं को देखते हुए आज से दिल्ली में कुछ रियायत दी है ।
दिल्ली मे किन चीजों पर मिली छुट/Lockdown Delhi Status
आज से दिल्ली में इलेक्ट्रीशियन,प्लम्बर,वॉटर प्यूरीफायर को छूट मिली है ,सरकार ने अपने आदेश में कहा कि सभी वेटनरी हॉस्पिटल , डिस्पेंसरी क्लीनिक,पैथोलॉजी लैब, वैक्सीन मेडिसीन की विक्री और सप्लाई करने की इजाजत तथा वैज्ञानिक नर्स पैरा मेडिकल स्टॉप के आलावा हॉस्पिटल स्टॉप को अंतराज्यीय परिवहन (हवाई यात्रा)की भी छूट दी गई है,इसके अलावा सरकार ने आगे बताया कि हमने स्टूडेंट की समस्याओं को देखते हुए एजुकेशनल बुक स्टोर और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों जैसे फैन इत्यादि के विक्री और मरम्मत के लिए छूट दी है ।
आपको बातादें कि दिल्ली में जमातियों की वजह से कोरोना के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है,दिल्ली में अब तक 2918 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस बीमारी के प्रकोप से 54 लोगों की मौत हो चुकी है ।
कल प्रधान मंत्री मोदी की प्रदेश के सभी मुख्यमंत्रियों से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बातचीत हुई थी ,हालांकि इस कॉन्फ्रेंसिंग मे मेघालय और हिमांचल प्रदेश के मुख्यमंत्रियों को बोलने का मौका नहीं मिल पाया था,जिन मुख्यमंत्रियों को बैठक मे बोलने का मौका नहीं मिलपाया था उन्हे लिखित प्रपत्र के के माध्यम से जवाब संलग्न करने के लिए कहा गया है आपको बतादें की प्रदेश के सभी मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन के अवधि को बढ़ाने के पक्ष में हाँ किया |
आपको अवगत कराते चलें की दिल्ली के निज़ामुद्दीन स्थित मरकज मे तबलीगी जमात का आयोजन हुआ था जिसके फलस्वरूप देश विदेश से हजारों जमाती इस धार्मिक कार्यक्रम मे भाग लेकर देश के कई राज्यों मे जा चुके थे ,जमातीयों की इसी लापरवाही के कारण देश मे कोरोना का संकट और भी बढ़ गया है ,इस जमात का प्रमुख मौलाना शाद अभी तक पुलिस के गिरफ्त मे नहीं आया है ,हर बार वो आडियो संदेश जारी करके क्वारंटीन मे होने का दावा करता है,अभी हाल मे उसका एक और आडियो संदेश आया है,जिसमे मौलाना शाद अपने उन लोगों से रक्तदान करने की अपील कर रहा है जो जमाती कोरोना से मुक्त हो चुके हैं|मौलाना शाद के बारे मे बहुत सारे खुलाशे हो रहें हैं,जिससे प्रवर्तन निदेशालय सीआईडी और देश की कई सारी जांच एजेंसियां मौलाना को गिरफ्तार करने के लिए सक्रिय हो गईं हैं
आपको बता दें की मौलाना शाद के उत्तर प्रदेश के शामली स्थित फार्महाउस को सीबीआई द्वारा सील कर दिया गया है |
आज के इस आर्टिकल मे कोरोना के मद्देनजर दिल्ली मे जारी लॉक डाउन के बीच दिल्ली सरकार द्वारा आज से दी गई छुट के बारे मे बताया गया है,दोस्तों आर्टिकल पसंद आया हो तो शेयर तथा ईमेल के माध्यम से आप हमारा अनुसरण करें |