नमस्कार विजिटर्स हमारे इस ब्लॉग हब मे आप सभी विजिटर्स का हार्दिक अभिनंदन है, आज के इस ब्लॉग के अंतर्गत कोरोना के मद्देनजर देश मे जारी लॉक डाउन के बीच amazon,Netflix और Hotstar पर दर्शकों की संख्या लगातार बढ़ रही है,उसी के विषय मे विस्तार पूर्वक बताया गया है विस्तृत जानकारी के लिए इस आर्टिकल का अवलोकन सुचारु ढंग से करें |तो चलिये बिना कुछ समय गँवाए आर्टिकल को शुरू करते हैं |
कोरोना के चलते देश मे हाहाकार मचा हुआ है सभी अपने घरो मे रहने को मजबूर हैं ऐसे मे वो मनोरजन के लिए तमाम प्रकार का जरिया देख रहे हैं ऐसे मे ओटीटी जैसे प्लेटफार्म्स को काफी ट्रैफिक देखने को मिल रही है ,ऐसे मे मौके को देखते हुये अमेज़न प्राइम विडियोज,नेट्फ़्लिक्स,हाटस्टारऔर जी5 जैसे बड़े ओटीटी प्लेटफार्म्स एंटरटेनमेंट्स से लेकर खेल,कूकिंग,और फ़िटनेस से संबन्धित सारे विडियोज अपलोड कर रहे हैं ।
सरकार के वर्क फ्राम होम और सोसल डिस्टेन्सिंग के मद्देनजर लोगों के पास पर्याप्त समय भी बच रहा है,ऐसे मे वो अपना समय बिताने के लिए ऑनलाइन कांटेंट को एक्सेस कर रहे हैं,जिससे इन कंपनियों का बल्ले बल्ले है, द हिन्दू अखबार मे छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक जबसे लोग आइसोलेशन मे गए हैं तब से वो अपने ज्यादा से ज्यादा समय को ऑनलाइन कांटेंट देखने मे व्यय कर रहे हैं,इन सभी प्लेटफार्म पर मिले रिपोर्ट के मुताबिक दर्शकों के कांटेंट देखने का समय 82.62 फीसदी बढ़ गया है ,नेट्फ्लिक्स यह समय 110 फीसदी बढ़ा है जबकि इंगेजमेंट रेट 50.71 फीसदी है,अगर नेट्फ्लिक्स के वर्तमान एक्टिव ग्राहकों कि संख्या कि बातकरें तो 54.80 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है ,वही नेट्फ्लिक्स को टक्कर देते हुये अमेज़न प्राइम विडियो के एक्टिव युजर्स की संख्या मे 23.53 फीसदी वृद्धि हुई है |
अमेजन प्राइम पर लोगों का विडियो देखने का समय पहले कि तुलना मे 98.92 फीसदी बढ़ा है लॉक डाउन के दौरान ओटीटी प्लेटफ़ार्म्स भी यूसर्स के लिए कोई भी कसर नहीं छोंड रहे हैं आपको बताते चलें कि नेटफ्लिक्स ने मनिहाईस्ट को रीलीज़ किया है,तो वही हॉटस्टार ने डिजनी प्लस के साथ मिलकर अंगेजी मीडिया को लांच किया है |
तो आपको ये आर्टिकल कैसा लगा? कमेंट के माध्यम से हमे बताएं,और इसी तरह के और भी ज्ञानवर्धक पोस्ट पढ्ने के लिए ईमेल के माध्यम से आप हमारे इस ब्लॉग हब का अनुशरण जरूर करें |