नमस्कार विजिटर्स आजके इस पोस्ट में आप सभी का स्वागत है,इस आर्टिकल के माध्यम से जम्मू,कश्मीर में atankiyon द्वारा हमारे सैनिकों पर बेवजह फायरिंग की,जिसके जवाब में हमारे जांबाज सैनी कों ने भी अतांकियों के जघन्य कृत्य का करारा जवाब दिया है ,आज के आर्टिकल में यही आपको विस्तृत तौर पर बताया गया है, अतः आपसे अनुरोध है कि आर्टिकल का पूर्ण अवलोकन करें,तो चलिए बिना कुछ समय गवाए आर्टिकल को शुरू करते हैं।
श्रीनगर;जम्मू–कश्मीर के सोपोर मे सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच बुधवार सुबह से गोलीबारी चालू है,कश्मीर पुलिस के अनुसार- सोपोर के अरमपोरा क्षेत्र मे हमे आतंकवादियों के छिपे होने का इनपुट मिला ,जिसके बाद सुरक्षाबलों ने मंगलवार कि रात इलाके को सील करके,तलाशी अभियान शुरू कर दिया |
सुरक्षाबलों के नजदीक पहुँचने पर आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी,जिससे सुरक्षाबल भी जबाबी कारवाई मे जुटे हुये हैं,उनके हर एक फायरिंग का माकूल जबाब दिया जा रहा है, क्षेत्र मे सभी प्रवेश और निकास के मार्ग को अवरुद्ध कर दिया गया है ,इलाके मे 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने कि खबर है |