भारत सरकार को से सुरक्षा हेतु कोरोना कवच(CORONA KAVACH) नाम का एप विकसित कर रही है।ये एप अभी बीटा टेस्टिंग में है,और ये एप जल्द ही इस सभी के लिए Playstore पर एंड्रॉयड यूजर्स के लिए पब्लिश कर दिया जाएगा।एंड्रॉयड यूजर्स Playstore से यह ऐप डाउलोड लोड कर सकते हैं।
दरअसल ये एप उन लोगों को सूचित करेगा, जो कोरोना (Corona Positive) लोगों से मिल रहे हैं।
ये ऐप मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी द्वारा विकसित किया जा रहा है,और जल्द ही इसकी डेवलप प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद जारी कर दिया जाएगा।
Corona KAVACH(कोरोना कवच) ऐप यूजर्स के लोकेशन को एक्सेस करके ये पता लगाएगा की यूजर कहां कहां मूव कर रहा है।
अगर लोकेशन डेटा किसी भी कोरोना संदिग्ध यूजर के डेटा से मैच करता है तो उस यूजर को नोटिफिकेशन के माध्यम से सूचित करेगा।
रिपोर्ट के मुताबिक इस ऐप में उन यूजर्स का भी डेटा होगा जिन्हें होम क्वारांटाइन रहने के लिए कहा गया है।हालांकि ये ऐप Corona(covid-19) से संक्रमित व्यक्ति के नाम को नहीं डिस्प्ले करेगा।
कोरोना कवच ऐप के कुछ खास फीचर्स
कोरोना कवच ऐप के जरिए यूजर्स के लोकेशन जरिए हैल्थमिनिष्ट्री कोरोना स्प्रेड का ट्रैक रख सकती हैं
किसी भी कोरोना positive के पास जाने पर नोटिफिकेशन
कोरोना कवच ऐप में कलर कोडिंग भी है,इसमें ग्रीन, यलो,और रेड कलर है जो कि अलग अलग कलर के माध्यम से नोटिफाइड करेगा।
CORONA KAVACH(कोरोना कवच) ऐप में अलग अलग कलर के महत्व है।आइए जानते हैं कलर के बारे में
रेड (लाल)कलर – रेड(लाल)कलर का मतलब आपको क्वारंटाइन किया गया है। और आपके लोकेशन को ट्रैक किया जा रहा है।
और साथ में ही आपको ये बताएगा की आप टेस्ट के दौरान कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं।
ग्रीन(हरा) कलर- ग्रीन (हरा)कलर के माध्यम से ये पता लगाया जा सकता है कि आप कभी कोरोना संदिग्ध व्यक्ति के संपर्क में नहीं आए हैं।