कोरोना जैसी ब्यापक महामारी पर लगाम लगाने के लिए देश मे मे पीएम मोदी के निर्देश पर आगामी 3 मई तक के लिए लॉक डाउन घोषित किया गया है,ऐसे मे देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने ग्राहकों के सहूलियत के लिए नेट बैंकिंग को आसान बनाने हेतु कई बदलाव किए हैं |बैंक ने 5 ऐसे तरीके बताए हैं जिसके मदद से ग्राहक घर बैठे लोन सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
फोन के द्वारा लोन के लिए करें अप्लाई, sbi loan online
भारतीय स्टेट बैंक दिनांक 01/04/2020 से 7.15 फीसदी ब्याज दर पर लोन उपलब्ध करा रहा है,आपको बता दें की बैंक के नजदीकी शाखा मे जाकर लोन लेने कि सुविधा पहले ही उपलब्ध थी मगर अब भारतीय स्टेट बैंक ने टोल्फ़्री नंबर पर कॉल करके लोन लेने की सुविधा को दिया है ,भारतीय स्टेट बैंक द्वारा जारी किए गए 1800112018 पर भी निःशुल्क फोन करके ग्राहक लोन के लिए अपने अप्लीकेशन को सबमिट कर सकते हैं,अगर आपके अप्लीकेशन की योग्यता उनके टर्म/कंडीशन से मिलती है तो आपका अप्लीकेशन अधिकतम 24 घंटों मे पास कर दिया जाएगा |
Sms के जरिये लोन लेने की प्रक्रिया
अगर किसी कारण वश ये नंबर एसबीआई के पोर्टल पर कनेक्ट नहीं होता है तो ग्राहक मैसेज के माध्यम से HOME> टाइप करके 567676 पर मैसेज के माध्यम से भी लोन सेवा का लाभ ले सकते हैं |
एटीएम से करें अनलिमिटेड विड्राल बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के, sbi bank atm se withdrawal karen bina kisi charges ke
देश मे कोरोना कल को देखते हुये एसबीआई ने एटीएम से विड्राल की सीमा को असीमित कर दिया है ,इसका मतलब एसबीआई ग्राहक जितना चाहें अपनी जरूरत के हिसाब से ट्रांजेक्सन कर सकते हैं,सबसे बड़ी बात ये है की ग्राहक एसबीआई एटीएम कार्ड से नॉन एसबीआई एटीएम पर भी बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के विड्राल कर सकते हैं|
नेट बैंकिंग के जरिये करे अप्लाई
अगर आपके पास नेट बैंकिंग की सुविधा है तो आप सीधे sbi yono app के जरिये लॉगिन करके लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं, या फिर www.onlinesbi.com पर भी लॉगिन करके लोन के लिए अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं,इसके अतिरिक एसबीआई ग्राहक एसबीआई के द्वारा जारी की गयी वेब साइट www.homeloans.sbi पर भी लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं |
घर बैठे करें पैसे जमा निकासी
इस सेवा के अंतर्गत भारतीय स्टेट बैंक घर बैठे ग्राहकों को पैसे जमा निकासी की सहूलियत दे रहा है,हालांकि अभी यह सेवा सिर्फ सीनियर सिटीजन्स और दिव्याङ्ग|(Handicape) लोगों के लिए उपलब्ध है,इन सेवाओं मे जैसे कि नकदी लेन,देन ,चेक देने ,ड्राफ्ट डिलिवरी ,टर्म डिपॉजिट एड्वाइजरी की डिलिवरी,लाइफ सर्टिफिकेट और केवाईसी ड़ोक्यूमेंट्स देने आदि जैसी सेवाएँ शामिल हैं |
उपरोक्त लिखित किसी भी सूविधा का लाभ लेने के लिए एसबीआई ग्राहक बैंक के कार्यकारी दिवस मे सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक 1800111103 पर फोन कर सकते हैं |
इस आर्टिकल के अंतर्गत कोरोना संकट के बीच भारतीय स्टेट बैंक द्वारा ग्राहकों को 5 प्रकार की दी जाने वाली सेवाओं जैसे लोन,एटीएम विड्राल तथा sbi loan online ke liye apply kaise karen के बारे मे बताया गया है ।