हिमांचल प्रदेश -चंबा के तीसा इलाके मे और चार जमाती टेस्ट के बाद कोरोना से पॉज़िटिव पाये गए हैं ये सभी चंबा के तीसा इलाके से संबन्धित हैं| हिमांचल प्रदेश के मुख्य स्वास्थ्य सचिव आरडी धीमान ने स्वास्थ्य मंत्रालय को इन चार कोरोना पॉज़िटिव लोगों के बारे मे जानकारी दिया |आपको बता दें की हिमांचल प्रदेश मे अबतक 11 जमाती कोरोना पॉज़िटिव पाये गए हैं |
दरअसल इंदौर स्थित कांगड़ा के रहनेवाले एक जमाती की रिपोर्ट जांच के दौरान पॉज़िटिव पायी गयी थी।यह कोरोना संदिग्ध व्यक्ति जमात मे सम्मिलित होने के बाद चंबा के तीसा शाहों इलाके मे रुका था।लिहाजा इसके संपर्क मे आए ब्यक्तियों को संक्रमण का खतरा था,वहाँ के स्वास्थ्य विभाग की टीम उन सभी तलाशने के बाद. 11 लोगों के सैंपल लेकर लैब मे भेज दिया था ,सोमवार को रिपोर्ट आने 4 लोगों मे कोरोना पॉज़िटिव होने की पुष्टि हुई ।बाकी 7 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी |देश मे इन जमातीयों के लापरवाही के कारण कोरोना के फैलने का खतरा भी बढ़ गया है |