कोरोना Covid-19)की बीमारी चीन के वुहान शहर से शुरू होकर करीब करीब सभी देशों को अपने को अपनेआघोषमे ले लिया है |करीब करीब चीन तो इस महामारी से उबर रहा है,लेकिन दुनिया के कई सारे देशों मे ये महामारी लोगों को अपना नेवाला बना रही है|
इटली,स्पेन,फ़्रांस,भारत सहित कई देशों मे ये बीमारी भयावह स्टेज मे प्रवेशकर चुकी है|और किसी भी देश के पास इसका कोई सटीक इलाज़ नहीं है,सबसे ज्यादा इस बीमारी से संयुक्त राष्ट्र अमेरिका त्रस्त है अमेरिका कुल संक्रमित लोगों की बात करें तो एक लाख पैंतालीस हजार लोग इस विमारी से संक्रमित हैं |और 2500 से ज्यादा लोग इस महामारी से अपने जान से हाथ धो बैठे हैं| अमेरिका का Newyork(न्यूयार्क) शहर सबसे ज्यादा इस महामारी से त्रस्त है ,यहाँ अब तक कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 69650 तक पंहुंच गयी है|इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रूम्प(Donald,trump) का बयान आया है कि इस बीमारी के चलते हमारे देश मे परिश्थिती बहुत ही कठिन है इस बीमारी मे हमारे मेडिकल स्टॉप के लोग कर्तब्यनिष्ठा से कम कर रहे हैं ,मै उनका धन्यवाद देना चाहता हूँ |
अमेरिका में ट्रंप प्रशासन के संक्रामक रोग मामलों के शीर्ष विशेषज्ञ ने रविवार (29 मार्च) को आशंका जताई कि अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण से एक लाख से दो लाख लोगों की मौत हो सकती है।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इन्फेक्शियस डिसीज’ के निदेशक एंथनी फॉकी(Anthonyfokky)ने एक इंटरव्यू में कहा है कि अमेरिका में कोविड-19 संक्रमण के निश्चित ही दस लाख मामले’ सामने आ सकते हैं, अैर एक लाख से अधिक लोगों की मौत हो सकती है|
‘