Keral News: केरल के इडुक्की जिले में तेंदुए को मार कर उसके मांस को खाने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है ,केरल ऐसा राज्य है जहां पर आए दिन पशुओं के साथ बर्बरता के मामले सामने आते ही रहते हैं पिछले दिनों केरल में ही एक अबोध हथिनी के साथ बर्बरता की गई थी जिससे समस्त देशवासियों में रोष व्याप्त था, mankulam के वन अधिकारियों ने बताया कि इडुक्की जिले की मनकुलम के रहने वाले 5 लोगों को तेंदुए को मारकर मांस खाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है उनके पास से दांत, खाल और पंजे बरामद किए गए हैं यह घटना 20 जनवरी को इडुक्की जिले के मनकुलम क्षेत्र में हुई थी पांचों आरोपियों की पहचान विनोद, बीनू, कुंजप्पन, विसेंट और कुकीकोज के रूप में हुई थी, जिन्हें मनकुलम वन रेंज अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया था,
वन अधिकारी सुरियाँन ने मीडिया से बात चीत के दौरान बताया कि विनोद ने अपने घर के आस-पास जंगली जानवरों का शिकार करने के लिए एक जाल रखा था जो एक जंगल के पास स्थित है सुरियान ने आगे बताया कि तेंदूए के जाल में फंसने के बाद कुंजप्पन और उनके अन्य साथियों के द्वारा तेंदुए को मारकर उसके मांस को पकाकर सेवन किया गया अधिकारी ने आगे बताया कि आरोपियों ने तेंदुए की दांत, नाखून और त्वचा को अलग रखा क्योंकि वह उन्हें बेचना चाहते थे, सभी आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की कई धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है, आरोपियों ने पुलिस से बताया कि तेंदुए के फार्म में घुसने से हम लोग बहुत ही परेशान थे बुधवार 20 जनवरी को हम लोगों ने तेंदुए के बच्चे को पकड़ लिया और उसकी हत्या करके उसके मांस को पका कर खा लिया ।
Read more Trending Articals By Follow’s Belows Links
FATF के फैसले के बाद इमरान खान पर विपक्ष का वार, “आवाम पस्त इमरान मस्त”
चीन अपनी हरकतों से नहीं आ रहा है बाज, कर रहा है उकसाने की कोशिश,India-China Border Dispute