हाइलाइट्स
????21 सितंबर से खोले जाएंगे स्कूल |
????स्कूल जाने वाले छात्रों को, अभिभावकों से लेनी होगी इजाजत |
????स्कूल में छात्र पेन नोटबुक इत्यादि, दूसरे छात्रों को नहीं दे पाएंगे |
????स्कूल को थोड़े-थोड़े समय के बाद सेनीटाइज किया जाएगा |
????स्कूल में बायोमैट्रिक अटेंडेंस पर रहेगी पाबंदी |
कोरोना वायरस के चलते स्कूल कॉलेजेस काफी दिनों से बंद पड़े थे ऐसे में छात्रों का समय व्यर्थ जा रहा था, अनलॉक 4.0 के तहत कक्षा 9 से 12 तक के सभी स्कूल्स खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं, हालांकि इसमें केंद्र सरकार ने कुछ शर्ते रखी हैं जिसको सभी छात्रों को मानना अनिवार्य होगा, कक्षा 9 से 12th के सभी छात्रों को स्कूल जाने से पहले अपने अभिभावकों से परमिशन लेना होगा, साथ ही साथ छात्रों को सोशल डिस्टेंसिंग यानी 6 फीट की सामाजिक दूरी मेंटेन करना होगा, पहले से जिन स्कूल या कालेजों को Quarantine सेंटर बनाया गया था, उन सभी स्कूलों को सेनीटाइज किया जाएगा, कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने फिलहाल बायोमेट्रिक अटेंडेंस को अभी बंद रखने का फैसला किया है, केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस के मुताबिक स्कूल को थोड़े थोड़े अंतराल के बाद धूलाया जाएगा, छात्रों के भी हाथ को साबुन या सैनिटाइजर से सैनिटाइज करवाया जाएगा ।
परिसर में इधर उधर थुंकने पर पूर्ण पाबंदी लगा दी गई है जो भी शिक्षक परिसर में इधर उधर थुंकने का प्रयास करेंगे उनके ऊपर दंडात्मक कार्यवाही करने के गाइडलाइंस जारी किए गए हैं ।
परमिशन के बिना नहीं होगी इजाजत
जो भी छात्र 21 सितंबर से स्कूल जाना चाहते हैं उन्हें अपने अभिभावकों से लिखित परमिशन लेनी होगी, स्कूल परिसर में बायोमैट्रिक अटेंडेंस पर पूरी तरह से पाबंदी है केंद्र सरकार ने सभी शिक्षकों को अटेंडेंस प्रक्रिया रजिस्टर के माध्यम से करने के आदेश पारित किए हैं, जो भी स्कूल कंटेंट जोन में हैं फिलहाल उन्हें नहीं खोला जाएगा, केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइंस के मुताबिक जो भी शिक्षक या छात्र कोरोना पॉजिटिव हैं उन्हें विद्यालय परिसर में आने की अनुमति नहीं होगी ।
किसी भी प्रकार के वस्तु की आदान प्रदान की प्रक्रिया पर पूर्ण पाबंदी
केंद्र सरकार के गाइडलाइंस के मुताबिक स्कूल में छात्र पेन पेंसिल नोटबुक इत्यादि जैसे कोई भी सामान दूसरे छात्रों को नहीं दे सकेंगे , स्कूल परिसर में स्विमिंग पूल खेल मैदान इत्यादि पूरी तरह से बंद रहेंगे, सभी छात्रों को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना अनिवार्य होगा, सभी छात्रों की गेट पर ही थर्मल स्क्रीनिंग तथा sanitizing प्रक्रिया की जाएगी ।
इस पोस्ट के अंतर्गत corona काल के बीच 21 सितंबर से खोले जा रहे हैं स्कूल के नियम के बारे में बताया गया है।