नमस्कार विजिटर्स हमारे इस ब्लॉग हब मे आप सभी विजिटर्स का हार्दिक स्वागत है,आज के इस ब्लॉग के अंतर्गत उत्तर प्रदेश मे जामतियों की गिरफ्तारी को लेकर बताया गया है विस्तृत जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें ,आइए शुरू करते हैं |
बुलंदशहर यूपी -खतरनाक कोरोना वायरस के संक्रमण को रोंकने के लिए,देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी देश भर मे लॉकडाउन का निर्देश दिया था | इसके बावजूद दिल्ली के निज़ामुद्दीन स्थित मरकज मे हजारों की संख्या मे जमाती शामिल हुये थे, इस धार्मिक कार्यक्रम मे बहुत सारे विदेशी जमाती भी मौजूद थे |लिहाजा इस जमात के धार्मिक आयोजन ने कोरोना के खतरे को और भी बढ़ा दिया है| ये जमाती कार्यक्रम मे सम्मिलित होने के बाद देश के कई राज्यों मे जा चुके हैं ,अब चिंता की बात ये है की ये लोग जिनसे भी मिलेंगे उनको भी संक्रमण का खतरा है |
दिल्ली रेलवे के एक अधिकारी ने बताया की ये लोग अलग अलग राज्यों मे रेल से यात्रा कर के जा चुके हैं रेलवे उन सभी ट्रेनों को चिन्हित किया है जिससे इन लोगों ने यात्रा किया है, दिली पुलिस सभी राज्यों के पुलिस के साथ संयुक्त सर्च अभियान चला रही है, कुछ लोगों को गिरफ्तार करके क्वारंटीन किया गया है और जल्द ही सब को गिरफ्तार कर लिया जाएगा |
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से सर्च अभियान के दौरान यूपी पुलिस ने 226 जामतियों को गिरफ्तार किया है, जिसमे से 16 विदेशी नागरिक हैं ,और सभी को क्वारंटीन किया गया है|सभी लोगों पर स्वास्थ्य बिभाग और और संबन्धित थाना के पुलिस द्वारा विशेष नजर रखी जा रही है | आपको बता दें की इस जमात मे 2500 से भी ज्यादा जमाती शामिल हुये थे इनमे से उत्तर प्रदेश से 157 लोग शामिल हुये थे, सूचना मिलते ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आदेश दिया की इन सभी लोगों की तलाश करके अविलंब क्वारंटीन किया जाए जिसके, बाद बुलंद शहर के एसएसपी के आदेश पर बुलंदशहर पुलिस ने 226 जामतियों को गिरफ्तार किया है |